जयपुर। ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा एक्स के माध्यम से उठाए बिजली कटौती के दावों को खारिज किया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके कोई मुद्दा नहीं है इसलिए झूठे ट्वीट करके लोगों को भ्रमित करते हैं।ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के अदूरदर्शी निर्णर्यों से पिछली गर्मी में प्रदेश की जनता को परेशानी झेलनी पड़ी। गहलोत सरकार के कुप्रबन्धन एवं बैंकिंग के कारण से हमें पिछली गर्मी में लगभग 1000 मेगावाट रोजाना खरीदना और लौटाना पड़ा। बिजली के कुप्रबन्धन के साथ जिस तरह का तंत्र पिछली कांग्रेस सरकार ने हमें दिया वो किसी से छिपा नहीं है।
नागर ने कहा कि इस बार की गर्मी में जनता को बिजली को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है। सिर्फ कुछ जगह पूर्व सूचना के साथ ही मेंटीनेस के कारण ही बिजली को बंद किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार किसी प्रकार का लोड़ शेडिंग नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हमने डेढ़ साल में 1000 मेगावाट से ज्यादा के सोलर प्लांट को बिजली के ग्रिड़ से जोड़ा जा चुका है तथा 10000 से ज्यादा मेगावाट के प्लांट पाइपलाइन में है। बहुत ही जल्द केंद्र सरकार से 4000 मेगावाट का बैटरी स्टोरेज भी मिलेगी तथा यह बैटरी स्टोरेज प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित होगा।
नागर ने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में 42 जीएसएस का निर्माण कराया गया, जबकि हम डेढ़ साल में ही 80 जीएसएस का काम पूरा कर चुके है तथा इस साल के अंत तक 130 जीएसएस का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। नागर ने कहा कि देश-प्रदेश प्रगति कर रहा है और इससे बिजली की डिमांड बढ़ रही है। आने वाले समय में बढ़ती बिजली की मांग को ध्यान में रख कर हमारी सरकार कार्य कर रही है।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का गहलोत पर पलटवार : पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के बिजली कटौती के दावे झूठे, लोगों को कर रहे भ्रमित
ram