केबिनेट मंत्रीजोराराम ने किया समाजसेवियों को सम्मानित, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक भी रहे मौजूद

ram

जयपुर। जोधपुर जिले की औसियां तहसील की पंडित जी की ढाणी में शनिवार को नवनिर्मित यादे माता मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। यादे मंदिर कुम्हार (प्रजापत) समाज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पति धाम नंदन वन राजपुरा, सिरोही के परम पूज्य संत गुरु गोविंद वल्लभदास जी महाराज, परम पूजनीय शिरोमणी 1008 पंडित हरजी भाटी के गादीपति, पंडित जी ढाणी के रूपदास जी महाराज, पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर ने बतौर मेहमान के रूप में शिरकत की। इस दौरान समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में कार्यकारिणी अध्यक्ष भल्लाराम नागौरा, पटौती की प्रधान ममता प्रजापत, हाईकोर्ट के वकील अशोक कुमार, पंचायत समिति सदस्य इंद्राराम व मुकेश, सरपंच प्रकाश, कानाराम, नत्थुराम, गंगाराम, उप सरपंच पालाराम, करणाराम बागोरिया, मांगीलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *