सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर शुभम चौधरी के निर्देश पर जिले के विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय के व्यक्तियों के आवश्यक दस्तावेज बनाने के लिए जिले के शहरी स्तर पर 27 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिला कलक्टर ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए शिविरों के सफल संचालन हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि इन शिविरों में विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के व्यक्तियों के आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आई.डी. आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तुु पहचान प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय वर्ग के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे स्वास्थ्य, पेंशन, भूमि आवंटन, आवास व्यवस्था आदि से जोड़ने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सभागार सवाई माधोपुर में 29 नवंबर को, पंचायत समिति सभागार चौथ का बरवाड़ा में 3 एवं 4 दिसंबर को, पंचायत समिति सभागार खण्डार में 5 एवं 6 दिसंबर को, पंचायत समिति सभागार बौंली में 9 एवं 10 को तथा पंचायत समिति सभागार मलारना डूंगर में 11 एवं 12 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो लाभार्थी इन शिविरों के माध्यम से लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे उनके लिए जिले के सभी पंचायत समिति सभागार में 13 दिसंबर, 2024 को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक फोलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन जातियों, समुदाय के पास अपनी पहचान के लिए कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं होते हैं अतः इनकी पहचान साक्ष्य के रूप में प्रमाणित करने का कार्य वार्ड पार्षद, स्थानीय सरकारी कार्मिक, पटवारी, शिक्षक, बीएलओ आदि कर सकेंगे।
विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय के लिए आवश्यक दस्तावेज बनाने हेतु शिविरों का आयोजन, 15 दिसम्बर तक लगेंगे शिविर
ram