नाहरगढ़। नाहरगढ़ कस्बे में शुक्रवार को डोल मेला मैदान में अतिक्रमण हटाकर, सीमज्ञान करवाने और मेला मैदान में इंटरलॉकिंग करवाने ,चारदीवारी करवाने की मांग को लेकर कस्बे के लोगों ने उपखंड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार गणेश खंगार को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन से पूर्व मां आशापाला मंदिर पर सर्व समाज द्वारा बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार की वही उपखंड अधिकारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख कर बताया गया कि गत वर्ष देव विमान पूजन स्थल पर रोककर विरोध जताने के बाद नायब तहसीलदार द्वारा 8 दिनों में सीमाज्ञान करवाकर मेला मैदान में इंटरलॉकिंग व चारदिवारी का आश्वासन दिया गया था । जिसके बाद 10 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। हालात जस के तस बने हुए हैं। डोल मेला मैदान में पानी भरा हुआ है। ज्ञापन के माध्यम से समय रहते आश्वासन को पूरा करने की मांग की जिससे कि पूर्व की भांति विरोध की स्थिति नहीं बने। वही ज्ञापन देने के साथ ही सर्व समाज द्वारा रूपरेखा तैयार की गई की प्रत्येक समाज से प्रतिनिधि मंडल बनाकर सोमवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे।

नाहरगढ़ : उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कर डोल मेला मैदान के सीमज्ञान की मांग
ram