धरियावद। धरियावद उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आड़ में एक सराहनीय पहल देखने को मिली, जब एक कास्तकार ने अपनी खातेदारी भूमि का हिस्सा स्वेच्छा से आयुर्वेदिक उपस्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) के लिए समर्पित कर दिया। इस पर उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल ने कास्तकार को माला पहनाकर सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार, उपखण्ड न्यायालय में वाद संख्या 11/2025, धारा 177 राजस्व अधिनियम अंतर्गत, तहसीलदार धरियावद बनाम कालिया पिता हेमला मीणा निवासी मंगरी फला, आड़ में सुनवाई हुई। विपक्षी कालिया दिनांक 4 जुलाई 2025 को न्यायालय में स्वयं उपस्थित हुआ। उपखण्ड अधिकारी ने समझाइश कर उसे ग्राम आड़ की आराजी नंबर 207 रकबा 0.6496 हेक्टेयर में से 0.0108 हेक्टेयर भूमि उपस्वास्थ्य केंद्र हेतु देने के लिए राजी किया। कालिया ने स्वेच्छा से, बिना किसी दबाव, अस्पताल के लिए भूमि समर्पण की सहमति दी। तत्पश्चात तहसीलदार को बुलाकर समर्पण नामा तैयार करवाया गया और उपखण्ड कार्यालय में समस्त स्टाफ की उपस्थिति में कास्तकार को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ने अपील की कि यदि कोई अन्य कास्तकार अपनी इच्छा से विद्यालय, अस्पताल या अन्य जनकल्याणकारी कार्यों हेतु भूमि दान करना चाहता है, तो वह संपर्क कर सकता है। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार रजनीश व्यास,बाबू लाल आमलिया मनोज शर्मा, लोकेश मेघवाल, पुष्पेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

धरियावद : कास्तकार ने स्वेच्छा से दी भूमि, उपखण्ड अधिकारी ने किया सम्मान
ram