भरतपुर : तेरे मेरे सपने विवाह पूर्व संवाद केन्द्र का हुआ उद्घाटन

ram

भरतपुर। पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र के माध्यम से शुक्रवार को अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा द्वारा आगरा रोड सोलंकी हॉस्पीटल के सामने तेरे मेरे सपने विवाह पूर्व संवाद केन्द्र का उद्घाटन किया गया। अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि अगर विवाह से पहले ही लोगों को संवाद, मानसिक स्वास्थ्य और जिम्मेदारियों को लेकर मार्गदर्शन मिल जाऐ तो विवाह के बाद की समस्याओं, घरेलू हिंसा और तलाक जैसी स्थितियों को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य मजबूत रिश्तों को बढ़ावा देना, लोगों को सशक्त बनाना और परिवारों को मजबूत बनाना है। उन्होंने बताया कि केन्द्र पर विवाह पूर्व युवक-युवतियों को समझ और भावनात्मक शिक्षा प्रदान की जाती है। केंद्र पर प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में विवाह पूर्व परामर्श, इंटरैक्टिव गतिविधियाँ, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम हैं। उप निदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार ने बताया कि समाज में तेजी से बदलती पारिवारिक व्यवस्थाओं व विवाह की अपेक्षाओं के बीच यह आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि युवा विवाह से पहले संवाद और समझदारी के जरूरी कौशल सीखें ताकि वे सम्मानपूर्ण एवं स्थायी रिश्ते बना सकें। पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र की केन्द्र प्रबंधक श्रीमती नीरज कुंतल, सखी वन स्टाप सेन्टर के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *