निंबाहेड़ा : अकीदतमंदों ने कर्बला में शहीद हुए इमामे हसन और हुसैन की शहादत को किया याद

ram

– आंजना ने मौला अली अखाडे द्वारा निकाले गए छड़ी व अलम के जुलूस में शिरकत की
निंबाहेड़ा । निंबाहेड़ा में यहां शुकवार को मौला अली अखाड़े द्वारा मुहर्रम के महीने के दौरान छड़ी व अलम का जुलूस बड़ी ही अकीदत के साथ नगर में स्थित हज़रत केली वाले बावा सा,दरगाह परिसर से दोपहर 3रू00 बजे प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख प्रमुख मार्गों से कर्बला में इमामे हसन और हुसैन की शहादत पर मातमी धुनों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल निकाला गया। छड़ी व अलम के जुलूस के दौरान चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरन आंजना,नगर पालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद,पालिका निवर्तमान पार्षद शमशू कमर एवं गुणवंत आंजना आदि ने मौला अली अखाड़े द्वारा निकाले गए छड़ी व अलम के जुलूस में शिरकत की। प्रारम्भ में चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरन आंजना,पालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद,पालिका के निवर्तमान पार्षद शमशू कमर एवं गुणवंत आंजना के सरकारी बाग चौराहा पर पहुंचने पर मौला अली अखाड़े के उस्ताद लियाकत मेव एवं अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने साफा बंधवाकर एवं गुलपोशी कर इस्तकबाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *