कोडिया मोड चेक पोस्ट पर माइनिंग ने पकड़ा अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर एक लाख 27 हजार 700 रुपए का किया जुर्माना

ram

आलनियावास.    कस्बे के कोडिया मोड पर स्थित खान विभाग गोटन के द्वारा स्थापित चेक पोस्ट पर शुक्रवार चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज हरेंद्रसिंह के द्वारा अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर को पकड़ा बॉर्डर होमगार्ड जवानों एवं खान विभाग के द्वारा जप्त किए गए ट्रैक्टर को पादुकला थाने लेकर पहुंचे। सहायक खनिज अभियंता मनोज कुमार तंवर के निर्देशन पर खनी कार्यदेशक नवीन कुमार डाबी मौके पर पहुंचे जहां उनके द्वारा पकड़े गए अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर पर एक लाख 27 हजार 700 रुपए की जुर्माना रसीद काटी गई। थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि खान विभाग द्वारा जमाने की रसीद काटने के अलावा पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। उल्लेखनीय है। कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के सूरजगढ़ क्षेत्र की राजस्व जमीनों से अवैध बजरी खनन एवं परिवहन होकर कस्बे के मुख्य बस स्टेशन से होकर गोविंदगढ़ पुष्कर अजमेर की तरफ चले जाते हैं। चेक पोस्ट कौड़िया मोड पर होने के कारण हर रोज सैकड़ो ट्रैक्टर कार्रवाई होने से बच जाते हैं। कस्बे वासियों का कहना है। कि मुख्य बस स्टेशन पर एक और चेक पोस्ट लगाने की मांग करते हुए बताया कि यहां चौकी लगने के बाद काफी हद तक अवैध बजरी खनन और परिवहन पर अंकुश लग पाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *