
डीडवाना. जिला कलेक्टर सीताराम जाट ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी नगर परिषदों के आयुक्त और नगर पालिकाओं की अधिशासी अधिकारियों के साथ स्वायत्त शासन विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर जाट ने बैठक में इंदिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा रसोई योजना सहित प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जारी पट्टो की विस्तार से समीक्षा कर समय-समय पर इंदिरा रसोई का निरीक्षण करने, लंबित चल रहे पट्टो का निस्तारण करवाने तथा शहरी क्षेत्र में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत साफ- सफाई सौंदर्यकरण के साथ-साथ स्थाई प्रकृति के निर्माण कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर आचार संहिता के दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालन की जाए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्योराम वर्मा, आयुक्त नगर परिषद डीडवाना रोहित मिल सहित जिले के सभी आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारी उपस्थित रहे।