बारां। जिला मुख्यालय पर 7 फरवरी से आयोजित होने वाले 4 दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में बैठक हुई। जिसमें मेले को सफल बनाने के लिए चिकित्सकों ने विभिन्न सुझाव दिए व समितियां बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार गोयल और शिविर प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह हाडा ने चिकित्सकों से प्रचार-प्रसार सामग्री, फ्लेक्स आदि एवं 4 दिन तक आरोग्य मेले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। इस दौरान अलग-अलग समितियां के सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में डॉ. हरिशंकर मीणा, डॉ. कमलेश कंवरिया, डॉ. राजेंद्र मीणा, डॉ. महेंद्र मीणा, डॉ. प्रताप मेहता, डॉ. अजय नागर, डॉ.. नितेश यादव व डॉ विनोद नागर आदि ने भाग लिया।
संभाग स्तरीय आरोग्य मेले की तैयारियों को लेकर की बैठक
ram