बालोतरा। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 जिला मुख्यालय पर 27 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बताया कि रविवार को जिला मुख्यालय पर 27 परीक्षा केंद्रों पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 शांतिपूर्ण आयोजित की गई। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए आयोग के दिशा निर्देशों की पालना के साथ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की गहनता से जांच की गई। जिला मुख्यालय पर 27 परीक्षा केंद्रों पर 6,801 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 4,480 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। तथा 2,321 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर गहन जांच कर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। साथ ही इस दौरान वीडियोग्राफी की गई। परीक्षा दौरान गठित 6 सतर्कता दलों के द्वारा नियमित अंतराल में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने भी परीक्षा केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर चाक चौबंद पुलिस जाप्ता के साथ ही शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने टीम भावना के साथ शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा आयोजन पर अधिकारियों को बधाई दी।

जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 शांतिपूर्ण संपन्न
ram