जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रविवार को बीकानेर स्थित देशनोक की करणी माता के दर्शन कर सभी के मंगल की कामना की है। बागडे ने देशनोक में मां करणी की विधिवत पूजा अर्चना कर उनकी जोत – आरती में भी भाग लिया।

राज्यपाल ने देशनोक में करणी माता के दर्शन कर सबके मंगल की कामना की
ram