धौलपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अम्बेड़कर डी.बी.टी वाउचर योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने के लिए 30 नवम्बर तक तिथि निर्धारित की गई है। योजनान्तर्गत इच्छुक छात्र ई-मित्र या एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एसएसओ आईडी के माध्यम से पोर्टल पर जनाधार कार्ड के माध्यम से sso.rajasthan.gov.in एवं http://sjms.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर अध्ययन करते हैं उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेड़कर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत 2000 रुपये प्रतिमाह अधिकतम 10 माह हेतु दी जायेगी।
अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी एससी, एसटी, एमबीसी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग से होना चाहिए। छात्र के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय एससी, एसटी एवं एमबीसी के लिए 2.50 लाख रूपये वार्षिक, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रूपये और ईडब्ल्यूएस के लिए 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी जिस जिले के राजकीय महाविद्यालय में अध्ययन है उस नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका का निवासी न हो। छात्र को योजना का लाभ अधिकतम पांच वर्ष के लिए देय होगा, सरकारी छात्रावास के छात्र योजना से लाभान्वित नहीं होंगे। योजना के तहत विद्यार्थी जिनके माता-पिता व अभिभावक के पास स्वयं का मकान उस शहर या स्थान पर होने पर जहां वह अध्ययनरत है, वह योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु प्राप्त नहीं होगा।
30 नवम्बर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन की अंतिम तिथि
ram