ग्रामीण ओलम्पिक में लाम्बा टीम रही कबड्‌डी विजेता

ram

उत्साह के साथ ले रहे ग्रामीण भाग, मेंच देख कर हो रहे रोचांचित।

अरांई। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण बढ चढ कर हिस्सा ले रहे है। मेचों को देखने के लिए ग्रामीण खेल मेदान में रोमांचित होकर हिस्सा ले रहे है। ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के तीसरे दिन शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत भामोलाव विजेता एवं सान्दोलिया ग्राम पंचायत उपविजेता रही। महिला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सिरोंज विजेता एवं बोराडा की टीम उपविजेता रही। कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता में छोटा लांबा वर्सेस सिरोंज के मध्य रोमांचकारी मैच हुआ जिसमें फाइनल रोमांचक मेच को छोटा लाम्बा टीम ने जीत कर विजेता रही और सिरोंज टीम उप विजेता रही। ग्रामीण ओलम्पिक में आज महिला कबड्डी के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच होंगे। प्रतियोगिता में पुरुष टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच होंगे। खेलकूद प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम समन्वयक प्रधानाचार्य चेतन शर्मा, बजरंग लाल डेहरु एवं हेमलता शर्मा ने निरीक्षण और अवलोकन किया। ग्रामीण लोगों में खेल प्रतियोगिताओं को लेकर काफी उत्साह और रोमांच देखने को मिला। सभी निर्णायक दलों ने मिलकर के प्रतियोगिताओं का निष्पक्ष संपादन करवाया। प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक राघवेंद्र गौड, धर्म सिंह मीणा, दिनेश कुमार सैनी, गिरिराज खटीक, रामाकिशन चौधरी, भागचंद जाट, लालचंद, संजय दत्त, करतार गुर्जर, आशीष गुलानिया, राजेश कुमार, नंदलाल माली, गोवर्धन प्रजापत टीकमचंद व्यास, शांतिलाल, फौज मल मीणा, प्रवीण बुरडक, बुद्धि प्रकाश मीणा एवं शिक्षकों ने मिलकर के विभिन्न प्रतियोगिताओं का संपादन करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *