झालावाड़। भेड निष्क्रमण वर्ष 2025-26 के सम्बंध में सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में भेड़ निष्क्रमण की पूर्व तैयारियों की बैठक आयोजित की गई।जिला कलक्टर द्वारा रसद अधिकारी को निर्देशित किया गया कि भेड़ निष्क्रमण पर आने वाले भेड पालकों हेतु राशन की व्यवस्था नियमानुसार की जाए। जिसके लिए भेड़पालक अपना आधार व जनआधार कार्ड साथ लाएं तथा उनकी सिडिंग अवश्य कराएं। जिला कलक्टर द्वारा भेड़ पालकों के स्वास्थ्य हेतु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि भेड़ पालको के स्वास्थ्य हेतु आवश्यक औषधियों की उपलब्धता एवं चिकित्सा कर्मियों की व्यवस्था की जाए। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि भेड़ पालकों के बच्चों की शिक्षा हेतु अध्यापक नियुक्त किये जाए।बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. टी.ए. बन्सोड द्वारा अवगत कराया गया कि भेड़ निष्क्रमण कार्य हेतु जिले में 5 स्थाई एवं 14 अस्थाई भेड़ निष्क्रमण चेक पोस्टों की स्थापना की गई है। भेड़ निष्क्रमण चेक पोस्टों पर निष्क्रमण पर आने वाली भेड़ हेतु आवश्यक औषधियों एवं टीको की आपूर्ति की जा रही है। भेडों का निष्क्रमण निर्धारित निष्क्रमण मार्गो से होगा। भेड़ निष्क्रमण सुचारू एवं शान्ति पूर्वक सम्पादित हो इसलिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त जाप्ता लगाया जाएगा। बैठक में आदर्श पशुधन कल्याण एवं पर्यावरण विकास संस्थान जालौर के अध्यक्ष ने भेड़ पालकों के ठहराव स्थल बारापाटी के जंगल में पीने के पानी हेतु हेण्डपम्प लगवाने की मांग की। वहीं मेघराज रायका प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रायका रैबारी महासभा द्वारा भेड़ों के सुगम एवं शान्ति पूर्वक निष्क्रमण की कामना की गई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
झालावाड़: भेड़ निष्क्रमण की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
ram