झालावाड़। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।बैठक में जिला कलक्टर ने एजेण्डवार संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संचालित आईरेड एप्प के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की माह वार तुलनात्मक समीक्षा भी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने गत बैठकों में दिए निर्देशों के अनुरूप झालावाड़ जिले में स्थित ब्लैक स्पॉट पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किए गए प्रयासों एवं कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जिले में चलने वाली सभी राजकीय एवं निजी बसों में यात्रियों को बसों की छत पर नहीं बिठाया जाए। जिला कलक्टर ने आगामी मानसून के मद्देनजर सड़कों पर विचरण करते गौवंश एवं अन्य मवेशियों को हटवाने के निर्देश भी दिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने पिछले दिनों कोटा रोड़ पर हुई रोडवेज बस दुर्घटना के संबंध में अनुबन्धित बस ड्राइवर के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
झालावाड़: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
ram