धौलपुर। प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि जल संरक्षण का काम पुण्य का काम है, इसे पूरे मनोयोग से करें। यह अभियान महज़ एक राजकीय कार्यक्रम न होकर एक जन अभियान है, इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर जल एवं समग्र पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करें। प्रभारी मंत्री सोमवार को सैंपऊ पंचायत समिति सभागार में आयोजित वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि जो सहभागी विभाग है, वे अपने-अपने विभाग की जिम्मेदारी निभाएं। समस्त विभाग मिलकर जन जागृति के लिए कार्य करें। रात्रि चौपाल के माध्यम से भी लोगों को जल संरक्षण का संदेश दे। श्रमदान, पौधारोपण एवं स्वच्छता के कार्य करवायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परम्परागत जल स्त्रोत बावड़ियों, तालाबों, बांधों एवं अन्य जल स्रोतों की सफाई और उनके संरक्षण की दिशा में जो कदम बढाया उसे हम सब को मिलकर आगे बढ़ाना है साथ ही जल को सुरक्षित करके उसे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
प्रभारी मंत्री ने संबोधित किया कि जल स्रोतों का समुचित रख रखाव हों। जल संसाधन विभाग महत्वपूर्ण जल निकायों की डिसिल्टिंग एवं सफाई के कार्य कराएं। महत्वपूर्ण नहरों एवं माइनरों को अभियान के तहत साफ कराएं। जनता में यह संदेश जाए कि भविष्य के लिए जल बचाना है। बैठक में बेढम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 20 जून तक चलने वाले इस अभियान की प्रत्येक गतिविधि प्रभावशाली और स्थायी होनी चाहिए। महिला समूहों, किसानों, औद्योगिक इकाइयों और स्वैच्छिक संस्थाओं को अधिक से अधिक जोड़ा जाएं। उन्होंने ट्रांसफार्मर के आसपास सफाई कराए जाने हेतु निर्देशित किया साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कार्यों को औचक निरीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर निधि बी टी ने प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों की गंभीर पालना कराए जाने का विश्वास दिलाया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए एन सोमनाथ ने बताया वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि तालाबों की सफाई, वर्षा जल संग्रहण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण शपथ, विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियों के माध्यम से जनजागरण किया जा रहा हैं। बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को जल एवं पर्यावरण स्वच्छता की शपथ दिलाई। बैठक में विधायक बाड़ी जसवंत सिंह गुर्जर, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, प्रधान पंचायत समिति दुष्यंत बघेल, जिलाध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र सिंह पाराशर, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के संयोजक श्रवण वर्मा, डॉ. शिवचरण कुशवाह, धीरसिंह जादौन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने सरोवर पर किया श्रमदान
बैठक से पूर्व जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कैथरी में स्थित एक सरोवर पर श्रमदान किया। उन्होंने आमजन को तालाब को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया और साथ ही उन्होंने आमजन से जल निकायों को प्लास्टिक मुक्त रखने एवं श्रमदान की अपील की। प्रभारी मंत्री ने सैंपऊ महादेव प्रांगण में किया पौधारोपण जिला प्रभारी मंत्री ने सैंपऊ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर सर्व कल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर प्रांगण में पौधारोपण कर आमजन को अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया।