जयपुर। विश्व प्रसिद्ध अजमेर स्थित मेयो कॉलेज अपनी स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इस जश्न की श्रृंखला में मेयो एलुमनाई चैप्टर, जयपुर द्वारा 11 और 12 अक्टूबर को जयपुर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में देशभर से स्कूल के पूर्व छात्र, स्कूल के बोर्ड मेम्बर्स सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। जयपुर में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में मेयो एलुमनाई जयपुर चैप्टर की कार्यकारी समिति द्वारा अशोक क्लब में एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष, जगदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें मेयो कॉलेज ओल्ड बॉय सोसायटी के अध्यक्ष, कर्नल भवानी सिंह; जयपुर चैप्टर के सचिव, पृथ्वी सिंह सहित अन्य सदस्य और आमंत्रित मेहमान उपस्थित रहे। जयपुर के कार्यक्रम के लिए 1991 बैच के पूर्व छात्र हरीश भार्गव को समारोह का संयोजक नियुक्त किया गया है। बैठक में इस दो दिवसीय समारोह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई। इसमें पोलो मैच, गोल्फ टूर्नामेंट, क्रिकेट मैच, पिकल बॉल और नारायण निवास में भव्य गेट-टूगेदर डिनर का आयोजन आदि शामिल हैं।
जयपुर : मेयो कॉलेज के 150 वर्षों का जश्न; जयपुर में 11-12 अक्टूबर को होंगे विविध कार्यक्रम
ram