श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर के सचिव मुनेश चंद यादव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) गंगानगर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुर के प्रसूति गृह का शुक्रवार को ओचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। प्रसूति गृह में पाई गई कमियों के दुरुस्ती बाबत चिकित्सालय प्रभारी को निर्देशित किया गया। इस दौरान राजकीय अस्पताल पदमपुर में एडीजे यादव एवं बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भामाशाह राजेश सिडाना की मदद से पालना गृह का उद्घाटन किया। तत्पश्चात् अस्पताल में एक विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर के दौरान एडीजे यादव ने आंगनबाड़ी कार्यक्रताओं को सम्बांधित करते हुए बताया कि लोग अनचाहे शिशुओं को नदी, नाले व झाड़ियों आदि में फेंक जाते हैं।
श्रीगंगानगर : एडीजे ने राजकीय अस्पताल पदमपुर में स्थिति प्रसूति गृह का किया निरीक्षण
ram