भरतपुर : जिला कलक्टर ने ली नगर निगम व आरयूआईडीपी की समीक्षा बैठक

ram

भरतपुर। जिला कलक्टर कमर चौधरी ने नगर निगम एवं आरयूआईडीपी के विकास कार्यों व बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक लेकर सभी कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र कराने एवं शहर में जल भराव की समस्या के लिए टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में नियमित साफ-सफाई एवं जलभराव क्षेत्रों में पानी निकासी कर सभी नालों की नियमित सफाई कराने के लिए अधिकारी सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सीएफसीडी के कार्य के दौरान किसी भी स्थान पर पानी के बहाव को रोकें नहीं, आसपास के क्षेत्रों के पम्पिंग के द्वारा ड्रेन में पानी डालें। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी पानी निकासी के लिए पम्प सेट लगा रखे हैं उनका स्थाई समाधान के लिए प्लान बनाकर उसे मूर्त रूप दें। उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्रों के नालों से मुख्य नालों में पानी का बहाव में जो भी अवरोधक हैं, उन्हें शीघ्र हटवायें।
जिला कलक्टर ने शहर के पुराने आवासीय क्षेत्र में जामा मस्जिद से नदिया मौहल्ला, खिडकी मौहल्ला, बडा मौहल्ला, नमक कटरा होकर सीएफसीडी में जाने वाले पानी के बहाव को व्यवस्थित करने के लिए सम्पूर्ण क्षेत्र के नालों की पूरी तरह सफाई करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *