भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आमजन के कल्याण के लिये चलाये जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्रामीणों को सार्वजनिक व व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का फायदा पहुंचने के साथ-साथ राजस्व से संबंधी वर्षों से लम्बित समस्याओं का निराकरण कर काश्तकारों को लाभान्वित किया जा रहा है। उपखण्ड नदबई की ग्राम पंचायत कबई के निवासी गम्भीर सिंह पुत्र जैमसिंह एवं अन्य खातेदारान को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडा शिविर वरदान साबित हुआ। परिवार में खातेदारों की संख्या बढने के साथ समय पर खातेदारी भूमि का विभाजन नहीं होने से संयुक्त खातेदारों का सरकार की अनुदान योजनाओं, कृषि विभाग की बीमा योजना एवं अन्य नवाचारों का लाभ मिलने में परेशानी का सामना करना पड रहा था। सभी ने खाता विभाजन के अनेकबार प्रयास किये लेकिन आपसी सहमति नही बन पा रही थी। इसके कारण एक दशक से अधिक समय से यह समस्या चली आ रही थी।
भरतपुर : खातेदारी भूमि का हुआ विभाजन, मिली राहत
ram