बालोतरा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोतरा में एलएंडटी द्वारा रोजगार हेतु 02 दिसम्बर को साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी मनोहर परिहार ने बताया कि समस्त इच्छुक आई.टी.आई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी 02 दिसम्बर को सुबह 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में विद्युतकार, वायरमैन, फिटर, वैल्डर, कारपेन्टर, टर्नर, ड्राफ्टमैन सिविल, मैसन व्यवसाय में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी शामिल हो सकते है। साथ ही उनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष हो, को एलएंडटी कंपनी द्वारा रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेज की सत्य प्रतिलिपि एवं दो फोटो व आधार कार्ड प्रति साथ लेकर 02 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बालोतरा में उपस्थित होवे।
आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का साक्षात्कार 02 दिसम्बर को
ram