मतदान प्रतिशत में वृद्धि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास की द्योतक-पर्यवेक्षक एम हरि जवाहरलाल अंतिम मतदाता सूची के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

ram

धौलपुर। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची, मतदान केन्द्र एवं सहायक मतदान केन्द्र और होम वोटिंग मतदाता सूची के संबंध में तथा लोकसभा चुनावों की विभिन्न गतिविधियों के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एम हरि जवाहरलाल ने कहा कि मतदाताओं ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान की भावना विकसित की जाये। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सामूहिक प्रयासों से मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जाये। मतदान प्रतिशत में वृद्धि इस बात की द्योतक होती है कि आमजन का तंत्र एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास कायम है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाता की सुविधा हेतु आवश्यक सुविधाओं से संबंधित सभी प्रबंध यथा पेयजल, विद्युत, छाया, साइनेज, बैरिकेडिंग इत्यादि व्यवस्थाऐं की जायें। बीएलओ के माध्यम से घर-घर सम्पर्क कर प्रवासी मतदाताओं की पहचान करा उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया जाये। आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जाये। दिव्यांग, वरिष्ठ मतदाताओं, धात्री महिलाओं के लिए मतदान केन्द्रों पर पृथक पंक्तियों की व्यवस्था की जाये।
बैठक में व्यय पर्यवेक्षक तरुण कुमार ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित विभिन्न प्रावधानों की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची में हुये अपडेट्स के बारे में सूचित किया। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नवीनतम मतदान केन्द्रों के बारे जानकारी दी और कहा कि मतदान केन्द्रों की वर्तमान स्थिति का आमजन के मध्य अधिक से अधिक प्रचार किया जाये। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नवीनतम मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों की सूची सौंपी गई। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र वार मतदाताओं की जानकारी, दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं, होम वोटिंग कार्यक्रम की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी अथवा शिकायत के संबंध में जिला स्तर पर स्थित कॉल सेन्टर के टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 932 मतदान केन्द्र जिनमें बसेडी विधानसभा क्षेत्र में 218 मतदान केन्द्र, बाड़ी में 254, धौलपुर में 231 एवं राजाखेडा में 229 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में जिले में कुल 8 लाख 84 हजार 360 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 1 हजार 185 मतदाताओं ने होम वोटिंग के विकल्प का चयन किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के लिहाज से कड़ी निगरानी रखी जा रही है, भयग्रस्त मतदाताओं में विश्वास बहाली की जा रही है और इन्टीमिडेटर्स को पाबन्द किया जा रहा है।
राजनीतिक दल प्रतिनिधि के रूप में भाजपा से शैलेन्द्र यादव, कांग्रेस से साकेत बिहारी, आम आदमी पार्टी से मुबीन अहमद फारूकी और पंकज शर्मा, बसपा से अमरसिंह वंशीवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *