चाकसू के राजकीय उपजिला अस्तपाल ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्साकर्मियों से अभद्र व्यवहार को लेकर 4 घण्टे कार्य का किया बहिष्कार

ram

चाकसू : सोमवार को कस्बे में स्थित उपजिला अस्पताल में चिकित्साकर्मियों और मरीज के परिजनों के बीच हुए विवाद का मामला गर्मा गया गई और घटना से नाराज़ चिकित्साकर्मियों ने करीब 4 घण्टे कार्य का बहिष्कार किया और कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दी गई है। चिकित्साकर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते यहां चिकित्सीय व्यवस्था प्रभावित हुई। वही अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा है । अस्पताल के प्रभारी डॉ. रितुराज मीणा सहित चिकित्साकर्मियों का आरोप है कि बीती रात कार्यरत डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ के साथ मरीज के परिजनों ने अभद्रता की और हाथापाई की गई है और उन्होंने डॉक्टर्स पर जबरन उपचार करवाने का दबाव भी डाला और जब सोमवार को ओपीडी समय में हाथापाई और अभद्रता की जानकारी लगने पर अस्पताल में कार्यरत चिकित्साकर्मियों में रोष व्याप्त हो गया है । और गुस्साए चिकित्साकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। अस्पताल के प्रभारी डॉ. रितुराज मीणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी गई है। वही आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा और इस दौरान पुलिस थाने में बीसीएमएचओ डॉ. सोम्य पंडित, डॉ. शंकर प्रजापति, डॉ. रविन्द्र नारोलिया, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. रेखा शर्मा समेत अन्य डाक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ समेत मेडिकल स्टाफ के कार्मिक मौजूद रहे थे और बाद में थाना प्रभारी कैलाश दान ने मानवहित में डॉक्टरों को समझाया और जिसके बाद डॉक्टर काम पर लौट गए। हालांकि कार्य बहिष्कार के दौरान इमरजेंसी आपात सेवा में डॉक्टरों ने मरीजों को राहत के लिये सेवा दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *