निगम के केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहू खरीद के सम्बन्ध में किसानों के लिए सूचना

ram

अजमेर। रबी फसल गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद करने के लिए भारतीय खाद्य निगम द्वारा 17 खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है।

भारतीय खाद्य निगम के मण्डल प्रबन्धक श्री देवेन्द्र चौमाल ने बताया कि मण्डल कार्यालय के अधीनस्थ राजस्व जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, नागौर, में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे सभी किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके। इसके लिए भारतीय खाद्य निगम मण्डल कार्यालय अजमेर द्वारा इन जिलों में कुल 17 खरीद केन्द्र संचालित किए जा रहे है। ये पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने हैं। इससे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पडे़गी।

उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा प्रत्येक जिले में खरीद केन्द्र खोले गए है। जिला अजमेर में भारतीय खाद्य निगम अजमेर एवं भारतीय खाद्य निगम किशगनढ़, जिला ब्यावर में बिजयनगर, भीलवाड़ा में भीलवाड़ा, गुलाबपुरा, भारतीय खाद्य निगम भीलवाड़ा, गंगापुर एवं माण्डलगढ़, जिला शाहपुरा में शाहपुरा, जहाजपुरा एवं कोटड़ी, जिला केकड़ी में केकड़ी एवं कादेड़ा, जिला पाली में भारतीय खाद्य निगम मारवाड़ जक्शन, सुमेरपुर, सोजत रोड तथा जिला नागौर मेड़ता सिटी में खरीद केन्द्र स्थापित है।

उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद केन्द्रो पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद 10 मार्च से शुरू हो चुकी है। सभी किसानों को उसी दिन भुगतान किया जा रहा है। कृषि मण्डी माण्डलगढ़ (भीलवाड़) में हीरा लाल धाकड़, निवासी बलद्रखा, भागुती निवासी सराणा, प्रेम देवी निवासी नाया, रामधन धाकड, निवासी बलद्रखा के गेहूं का तौल किया एवं 4 घण्टे के भीतर भुगतान सीधा किसान के बैंक खाते में जमा करवा दिया गया। किसानों को सरकारी केन्द्रो पर कणक एवं गेहूं बेचान में किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई आ रही हो तो सहायता के लिए हेल्प लाईन नम्बर 18001806030 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *