जन आधार में आधार सीडिंग एवं मोबाईल नम्बर जुडवाने हेतु विशेष दो दिवसीय शिविर आज से

ram

बालोतर। जन आधार में आधार सीडिंग एवं मोबाईल नम्बर जुडवाने के साथ विभिन्न आधार संबधी समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज से आधार कैंप आयोजित होंगे।
बालोतरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने बताया कि आधार में आधार सीडिंग एवं मोबाईल नम्बर जुडवाने के साथ विभिन्न आधार संबधी समस्याओं के सामाधान हेतु ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार से आधार कैंप आयोजित किए जायेंगे। जिसमें कलस्टर में आने वाली ग्राम पंचायतों में आमजन को मुख्यालय पर लाकर पेंशन तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिला सकें।

उन्होंने बताया कि 29 से 30 अप्रैल टापरा ग्राम पंचायत भवन में आधार कैंप आयोजित किया जाएगा। जिसमें टापरा, असाडा, जागसा, बुडीवाडा, सुरसिंह का ढाणा, कालुडी व भाखरी खेडा ग्राम पंचायत के लोगों के जन आधार में आधार सीडिंग एवं मोबाईल नम्बर जुडवाने के साथ विभिन्न आधार संबधी समस्याओं के समाधान करते हुए लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसी प्रकार 02 एवं 03 मई को दुदवा ग्राम पंचायत भवन में दुदवा, दुदवा मल्लीनाथ, खट्टू, गोल स्टेशन, भीमरलाई, चंदेसरा और अकदली बक्सीराम ग्राम पंचायत के लोगों को आधार कैंप का लाभ दिलाया जाएगा।
विकास अधिकारी ने बताया कि 06 तथा 07 मई को कनाना ग्राम पंचायत भवन में आधार कैंप आयोजित कर कनाना, पारलू, उमरलाई, सराना, जानियाना, बिठूजा और किटनोड ग्राम पंचायत के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। 13 और 14 मई को पचपदरा ग्राम पंचायत भवन ने पचपदरा, मंडापुरा, भाण्डियावास, नेवाई, रैवाडा मैया, गोपडी, रामसीन, मुंगडा व खेड ग्राम पंचायत के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। इसी प्रकार 16 और 17 मई को जसोल ग्राम पंचायत भवन में कैंप आयोजित करते हुए जसोल, मेवानगर, वरिया वरेचा, सिणली जागीर, कितपाला, तिलवाडा, आसोतरा व माजीवाला ग्राम पंचायत के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कैंप आयोजन का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। ताकि शत प्रतिशत आधार सम्बन्धित समस्या के कारण रूकी हुई पेन्शन सत्यापन संभव हो सके।
उन्होंने सहायक विकास अधिकारियों को अपने आवंटित कलस्टर अनुसार शिविर आयोजन की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायकों को शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि पेंशनर को असुविधा न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *