108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन को लेकर हुई गोष्ठी

ram

ओसिया. अखिल विश्व गायत्रीपरीवार शान्तीकुज हरिद्वार ने ओसिया के लिए 108 गायत्री महायज्ञ की स्वीकृति प्रदान करने पर गायत्री शक्तिपीठ पर भगवान दास राठी की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई। गायत्रीपरीवार के प्रवक्ता डॉक्टर विक्रम सिंह चौधरी,अगयाराम सोलंकी ने दीप प्रज्वलित कर गायत्री महामंत्र से शान्तीकुज से स्वीकृति का पत्र पढकर उपस्थित प्रबुद्ध जनो गोष्ठी मे सुनाया, जिसका सभी ने तालीया बजाकर स्वागत किया।इस दौरान चौधरी ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव का सपना था कि धरती पर स्वर्ग ओर मनुष्य मे देवत्व का उदय हो ,जिसके लिए गायत्रीपरीवार प्रत्येक गाँव एव प्रत्येक घर तक गुरुदेव का साहित्य एव विचार पंहुचाने के लिए गांव गांव हवन, दीपयज्ञ का आयोजन करवाने के लिए संकल्पबद्ध है।इस कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए श्रेत्र के हरीपुरा, पुनासर, बारा, चेराई, गगाङी, बारनाऊ, तीवरी, मथानीया,फलौदी,देणोक, पल्ली, छीला,बैठवासिया, किरमसरीया सहित कई गावो के गणमान्य लोग उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए श्रेत्रवार टोलीया बना कर प्रत्येक गाँव तक गुरुदेव के विचार पहुचाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर गायत्रीपरीवार के मोतीलाल सोनी, रामस्वरूप सोनी, सागीदान पालीवाल, अजाराम चोधरी, ओमप्रकाश सोलंकी, घासीराम पालीवाल, दयाराम पालीवाल, रामेश्वर जाखङ, राजकुमार प्रजापत, ओमप्रकाश बूब मथानीया, ओमप्रकाश सोनी,सत्यनारायण तीवरी, देवीकिशन पालीवाल चेराई, बालकिशन नागल फलोदी,हरनारायण सोनी, जयकिशन सोनी,चंपालाल सोनी,महेन्द्र सिंह चापावत देणोक, जालमसिंह चौहान, डाक्टर रवि प्रकाश सहित श्रेत्र के परीजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *