मतदाता जागरूकता के लिए छात्राओं ने निकाली रैली

ram


सूरजगढ़। झुंझुनू जिले में 19 अप्रेल को हो रहे लोकसभा चुनावों में आमजन को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए निर्वाचन विभाग और प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये प्रयास तेज किये जा रहे है। सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर संचालित हो रहे श्रीकृष्ण परिषद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को स्वीप अभियान के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। एसीबीईओ सजन कुल्हार,बीडीओ अशोक कुमार ने विद्यालय प्रांगण से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विद्यालय क़ि स्काउट गाईड यूनिट व एसपीसी दल और छात्राओं ने भाग लिया। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरी। रैली में छात्राओं ने श्लोगन लगी तख्तियों और नारेबाजी करते हुए आमजन को लोकसभा चुनावों में निर्भीक और बिना किसी भय के अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए उन्हें जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुमन वर्मा,वाइस प्रिंसिपल मंजू ठोलिया,अनिल शर्मा अनमोल सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *