पार्वती बांध से किसानों को सिचाई के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी : जिला कलक्टर

ram

धौलपुर। पार्वती (आंगई) बांध जल वितरण समिति की बैठक जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में नहर कोठी बसेड़ी में आयोजित की गई। पार्वती सिंचाई परियोजना के चैयरमेन, जल उपयोक्ता संगमों के अध्यक्षों एवं किसानों के साथ हुई बैठक में पार्वती बांध परियोजना की मुख्य नहर को 29 नवम्बर शुक्रवार की रात्रि 9 बजे खोलने का निर्णय लिया गया। वर्तमान में पार्वती बांध में 3902.56 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है जिसमें से डेड-स्टोरेज 435.86 एमसीएफटी है एवं पेयजल हेतु 200 एमसीएफटी है जिसमें से सिंचाई के लिए उपलब्ध पानी की मात्रा 3227.68 एमसीएफटी है। पार्वती बांध की मुख्य नहर को इसकी अधिकतम क्षमता पर संचालित करने पर नहर को कुल 106 दिनों के लिए चलाया जा सकेगा। पार्वती बांध के नहरी तंत्र की मुख्य नहर एवं 49 माईनरों के माध्यम से धौलपुर जिले की कुल 24667 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाएगी। जिला कलक्टर ने किसानों से पानी का सदुपयोग करने एवं कम पानी की पैदावार वाली फसलें करने की सलाह दी। उन्होंने नहर चलने के दौरान सम्बन्धित सहायक एवं कनिष्ठ अभियन्ता सिंचाई को निरन्तर मौके पर पहुंचकर जल वितरण की निगरानी के निर्देश दिये। उन्होंने किसानों से जल वितरण व्यवस्था में सहयोग देकर नहरों के अन्तिम छोर तक के किसानों को पानी उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई सुरेश चन्द मीणा, अधिशाषी अभियन्ता राजकुमार सिंघल सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *