पाली। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय और जिला प्रशासन पाली के सहयोग से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बागड, पाली के परिसर में गुरुवार को आयोजित किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी, पाली श्री मनीष थोरी ने बताया कि शिविर के दिन लगभग 670 आशार्थियों के द्वारा शिविर में भाग लिया गया। जिसमें से निजी क्षेत्र के नियोजकों (महाराजा उम्मेद मिल्स, अम्बुजा फाउडेशन एच डी एफ सी बैंक, जोब प्लेसर्स, दी मारूती इस्ट्यूट, डागूर प्लेसमेंट, आर एस सिक्युरिटि के द्वारा 157 का प्राथमिक चयन एवं राजकीय विभागों की विभिन्न सरकारी विभागों (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला उघोग केन्द, जिला अल्पसंख्यक कल्याण) ने विभागीय गतिविधियों से 84 आशार्थियों को लाभान्वित किया। उन्होंने बताया कि शिविर में विभाग द्वारा 5000 एसएमएस, विभिन्न समाचार पत्रों में पेम्पलेट और शिविर के शहर में होर्डिंग से प्रचार-प्रसार किया गया था।
रोजगार मेला अभ्यर्थियों को किया लाभान्वित, सैंकडो ने लिया भाग, हुये लाभान्वित
ram