सेवा निवृत्ति पर श्री मीणा को दी भावभीनी विदाई

ram


दौसा- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक रामजीलाल मीणा का सेवा निवृत्ति समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया । सूचना केन्द्र दौसा पर आयोजित किए गए सेवा निवृत्ति समारोह में जिला कलक्टर श्री देवेन्द्र कुमार ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए स्वस्थ और दीघरयु जीवन की शुभकामनाएं दी और कहा कि सफल राजकीय सेवा के बाद अब आगामी समय परिवार और समाज को देवें। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क विधा समुदाय और प्रशासन में सेतु का कार्य करती है । इसमें पारंगत होना ही सफल जीवन की निशानी है। समारोह के दौरान सहायक जनसम्पर्क अधिकारी छगनलाल यादव ने बताया कि श्री मीणा का सेवा निवृत्ति 31 मार्च 2024 है लेकिन आगामी दिनों में कार्य दिवस नहीं होने के कारण यह समारोह आज आयोजित किया गया है । सेवा निवृत्ति समारोह में विभिन्न समाचार समूहों के पतर््कारों ने अपने उद्बोधन में श्री मीणा के द्वारा पतर््कारों केे साथ सहयोगात्मक रवैयै के प्रति उदगार व्यक्त किए। इस दौरान सभी पतर््कारगण, विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे ।

आमजन और प्रशासन के बीच संवाद सेतु का सफर –

श्री रामजीलाल ने 21 नवम्बर 1990 को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बांसवाडा में स्वागतकर्ता के पद पर प्रथम ज्वाइन किया। तीन वर्ष के सेवाकाल के बाद इनका चयन सहायक सम्पर्क अधिकारी के रुप में होने पर डूंगरपुर में कार्यभार ग्रहण किया । इस दौरान राजस्थान के विभिन्न जिलों में जन सम्पर्क सेवाऎं प्रदान करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में पदौन्नत होकर जन सम्पर्क अधिकारी के रुप में कार्य ग्रहण किया इसके तत्पश्चात दौसा में वर्ष 2015 में पीआरओ और इसके बाद सहायक निदेशक व अन्त में उप निदेशक के पद से सेवा निवृत्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *