जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक

ram

बारां। आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम दिवांशु शर्मा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं (बीएलए) की नियुक्ति, मतदाता सूची में लिंग अनुपात और मतदान प्रतिशत में सुधार सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में बीएलए-1 की नियुक्ति नहीं हो सकी है, जिसे शीघ्र पूरा करने के लिए राज्य स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अवशेष बीएलए-2 की नियुक्ति जल्द करने का आश्वासन दिया।
बैठक में निर्वाचन समन्वयक हीरालाल वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के विधिक कार्य सदस्य नरेंद्र कुमार सोमानी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि कुशलपाल प्रजापति, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि सुरेश कुमार, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मोहनलाल, मीडिया प्रतिनिधि (सुजस) रामप्रसाद मेहता, अति. प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद कुमार राठौर, नायब तहसीलदार योगेंद्र प्रसाद त्रिवेदी, अति. जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती पूनम पाटनी सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी, दिशा-निर्देश और परिपत्रों से सभी को अवगत कराया गया। निर्वाचन विभाग ने राजनीतिक दलों से मतदाता सूची को अद्यतन करने और त्रुटिरहित बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहे।
सोशल मीडिया और कृत्रिम (एआई-जनित) सामग्री के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परामर्श के तहत सभी राजनैतिक दलों को प्रचार सामग्री में एआई-जनित कंटेंट को स्पष्ट रूप से चिह्नित करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
निर्वाचन विभाग द्वारा विकसित वोटर हेल्पलाइन ऐप, सी-विजिल ऐप, सक्षम ऐप, सुगम पोर्टल आदि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की जानकारी दी गई तथा टोल-फ्री नंबर 1950 के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने का आग्रह किया गया। बैठक में सभी राजनीतिक दलों से स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्बाध निर्वाचन संपन्न कराने में सहयोग की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *