जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पोस्टर का किया विमोचन

ram

बारां। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा बाल नशा मुक्ति, बाल विवाह, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत विशेष पोस्टर का विमोचन किया गया। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रोहिताश्व सिंह तोमर और जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ पोस्टर का अनावरण किया। इस अवसर पर जिला परिवीक्षा एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शुभम नागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी लोकेश सेन और जगदीश सुमन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
बच्चों को मिले उनका अधिकार
बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन बाल नशा मुक्ति, बाल विवाह, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए गंभीरता से प्रयासरत है। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद और निराश्रित बच्चों को उनके अधिकार दिलाना और उचित देखभाल व संरक्षण प्रदान करना है।
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर करें संपर्क
बाल संरक्षण अधिकारियों ने अपील की कि यदि कोई बच्चा नशा, बाल विवाह, बालश्रम या भिक्षावृति जैसी समस्या में फंसा दिखे तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कॉल कर उसकी सहायता करें। इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाकर जिले में बाल अधिकारों की रक्षा करना और बच्चों के सुरक्षित भविष्य की दिशा में ठोस कदम उठाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *