टोंक। भगवान ऋषभदेव के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष्य में जिले के अल्पसंख्यक संस्थानों में शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नितेश कुमार जैन ने बताया कि जैन धर्म के प्रवर्तक देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष में जिले के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, बालक छात्रावास एवं समस्त अल्पसंख्यक दर्जा शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को भगवान ऋषभदेव के सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह के संदेश के साथ संपूर्ण विश्व में तपस्या, धर्म और न्याय की स्थापना के पवित्र संदेश को प्रसारित किया गया। साथ ही, चार्ट बनाना, रंग रोगन करना, पोस्टर बनाना, पेंटिंग बनाना, निबंध लेखन, लघु फिल्म प्रदर्शन, क्विज जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। जैन ने बताया कि इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए विद्यार्थियों को उपहार व प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया।

जिले के अल्पसंख्यक संस्थानों में ऋषभदेव जयंती मनाई
ram