धौलपुर। जिले में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जिला सहकारी विकास समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने वर्षभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुये निर्देशित किया कि सहकारिता से जुडे विभिन्न हितधारकों यथा किसानों, महिलाओं तथा युवाओं को सम्मिलित करते हुए जमीनी स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये एवं प्रत्येक व्यक्ति तक सहकारिता की पहुंच सुनिश्चित की जाये। उन्होंने जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रतिनिधि को राजीविका समितियों एवं निष्क्रिय दुग्ध समितियों को पुनर्जीवित कर दुग्ध व्यवसाय को व्यापक बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रतिनिधि विकास जैन द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के ऋण वितरण के अतिरिक्त अन्य व्यवसायों यथा कॉमन सर्विस सेंटर, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, राशन वितरण एवं कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने की सहमति प्रदान की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने सहकारी समितियों को गोदाम निर्माण तथा विभाग को कार्यालय हेतु भूमि आवंटन में राजस्व विभाग के पूर्ण समन्वय हेतु आश्वस्त किया। सदस्य सचिव एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, सतेन्द्र सिंह मीना ने जिले में सहकारी समितियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा बैठक के बिन्दुवार एजेण्डा से सभी समिति सदस्यों को अवगत कराया। बैठक में पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, जिला रसद अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, राज्य भण्डारण निगम के अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

जिला सहकारी विकास समिति की बैठक का हुआ आयोजन
ram