पुलवामा त्रासदी की बरसी पर जिला कलक्टर पहुंचे शहीद भागीरथ सिंह के घर, शहादत को किया नमन

ram

धौलपुर। पुलवामा हमले की बरसी पर जिले के वीर सपूत शहीद भागीरथ सिंह की शहादत को नमन करने के लिए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी.टी. उनके घर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और उनकी वीरता को अमूल्य बताया। जिला कलक्टर ने शहीद की वीरांगना व परिवारजनों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनके साथ हर कदम पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता, लेकिन उनके सम्मान को बनाए रखने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करता रहेगा।
इस दौरान उन्होंने बताया कि शहीदों की स्मृति को अटल बनाने हेतु सरकारी इमारतों और सार्वजनिक स्थानों का नामकरण उनके नाम पर किया जाता रहा है। यह न केवल शहीदों के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करता है कि वे अपने देश और समाज के लिए निःस्वार्थ सेवा के लिए तत्पर रहें। शहीद भागीरथ सिंह के घर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। पूरा माहौल देशभक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *