जिला कलक्टर ने साप्ताहिक बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

ram

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आज डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी एवं अन्य संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सीएचसी, पीएचसी एवं चिकित्सालयों में पंखे, कूलर, स्वच्छ पेयजल व दवाइयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही 108 एम्बुलेंस सेवा भी सतत रूप से सक्रिय रहे।

उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, ’शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त निःशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना, आईपीडी एवं ओपीडी सेवाओं की अद्यतन जानकारी ली। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की समस्त पानी की टंकियों की सफाई सुनिश्चित की जाए एवं साफ-सफाई की तिथि अंकित की जाए। हेंडपंपों की मरम्मत कर उन्हें क्रियाशील किया जाए। कपासन एवं बेगूं क्षेत्र में जल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गई।

उन्होंने आमजन के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी पेयजल व परिंडे-प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त राजकीय कार्यालयों में परिंडे बांधने के भी निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर भी विशेष जोर दिया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी सुनीत गुप्ता, अविविएनएल से राम सिंह यादव, राजकुमार शर्मा, डॉ. शंकरलाल जाट, दिनेश जागा, नगर परिषद आयुक्त, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *