श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये अभी तक हुई गतिविधियों और कार्यक्रमों की समीक्षा और पुलिस, यातायात, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के माध्यम से पुरस्कृत किया जाये।
बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा चिन्हित स्थानों पर ट्रैफिक लाईट्स का संचालन शुरू किया जाये। नगर विकास न्यास अधिकारी ने बताया कि सुखाड़िया सर्किल पर जल्द ट्रैफिक लाईट शुरू की जायेगी। चहल चौक पर लाईट्स रिपेयरिंग का कार्य जारी है, जिसके पश्चात ट्रैफिक लाईट का संचालन किया जायेगा। इसके बाद मीरा चौक पर भी ट्रैफिक लाईट शुरू की जायेगी। निराश्रित पशुओं से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिये ऐसे पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाने के लिये नगर परिषद और नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
सर्दी में धुंध के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये साईन बोर्ड लगाने के लिये एनएचएआई और वाहन चालकों को प्रशिक्षित करने के लिये जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि ट्रांसपोर्टस, प्राईवेट बस, स्कूली वाहन ऑपरेटर्स के लिये कार्यशाला आयोजित की जाये। सड़क किनारे से सूखे पेड़ों और झाड़ियों को हटाया जाये। सड़क सुरक्षा नियमों की पालना नहीं करने वाले और ओवरलोडिड वाहन चालकों के खिलाफ जिला परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रोत्साहित किया जाये। उन्हें माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के माध्यम से पुरस्कृत भी करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय, पीएचसी, सीएचसी सहित समस्त चिकित्सा संस्थानों में स्टाफ को पाबंद किया जाये कि सड़क दुर्घटनाओं के घायलों का तत्काल उपचार सुनिश्चित करते हुए उन्हें लाने वालों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित भी किया जाये। यातायात व्यवस्था में अवरोध बनने वाले होर्डिंग्स को हटाने और पार्किंग स्थल चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने के लिये नगर विकास न्यास और यातायात पुलिस को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सूरतगढ़ स्थित इंदिरा सर्किल के पास क्षतिग्रस्त सड़क की जल्द मरम्मत करवाई जाये।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये संबंधित विभाग समुचित कार्यवाही करें। सड़क दुर्घटना होने पर पुलिस, स्वास्थ्य सहित संबंधित विभाग तत्काल पहुंचे और घायलों का जीवन बचाने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये सभी का सहयोग आवश्यक है। बैठक में कोतवाली पुलिस थाना के पास बने पार्किंग स्थल का दायरा बढ़ाने, शहर की व्यस्तम सड़कों, चौराहों के पास से अवरोधक हटाने, समझाईश से कच्चे अतिक्रमण हटाने, नगर परिषद द्वारा वेंडिंग और नोन वेंडिग जोन तय करने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान आईआरएडी मैनेजर हरविन्दर सिंह द्वारा पीपीटी के माध्यम से एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
बैठक में सीओ ट्रैफिक रमेश माचरा, रघुवीर सिंह बीका, डीटीओ अवधेश चौधरी, सीडीईओ गिरजेश कांत, पीडब्ल्यूडी एसई जेपी सुथार, पदम प्रकाश कोठारी, एनएच बीकानेर से लव मुदग्ल, रीको आरएम एमसी मीणा, एनएचएआई हनुमानगढ़ से पवन सिंह, वीरेन्द्र मित्तल, तरसेम गुप्ता, नगर विकास न्यास एक्सईन सुरेन्द्र पूनिया और नगरपरिषद अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश
ram