बारां। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के साथ शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र शाहबाद में जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुव्यस्थित मतदान के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र में राउमावि बीलखेड़ा डांग, उनी, पहाड़ी, समरानिया, मामोनी, मुंडियर, गाजन, देवली व कस्बाथाना सहित अन्य मतदान केन्द्रों का जायजा लेते हुए वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा मतदान दिवस पर पेयजल, विद्युत, सुरक्षा, छाया, रेम्प आदि के बारे में जानकारी ली और कमियों को अविलम्ब दुरुस्त करने सहित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या के बारे में भी जानकारी ली। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान गांव के लोगों से बातचीत कर उनकी मतदान संबंधित समस्याओं को सुना और उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि सभी लोग सुगमता से अपना वोट बिना दे सकें। जिला कलक्टर ने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं अभी से सुनिश्चित करने को भी कहा। जिला कलक्टर ने मध्यप्रदेश सीमा पर स्थापित पर नाकाबंदी का भी जायजा लेते हुए वाहनों की जांच और सुरक्षा बंदोबस्त के बारे में जानकारी ली। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक व अन्य अधिकारी भी साथ थे।
जिला कलक्टर व एसपी ने सीमावर्ती मतदान केंद्रों का लिया जायजा
ram