धौलपुर : राष्ट्रीय निगमों की विभिन्न योजनाओं में आवेदन आमंत्रित

ram

धौलपुर। परियोजना प्रबंधक राजस्थान अनुसूचित जाति/जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-2026 में संचालित राष्ट्रीय निगमों की विभिन्न ऋण योजनाओं में 3 जून से 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम देवेन्द्र सिंह जांगल ने बताया कि इच्छुक अनुसूचित जाति वर्ग के 16, अनुसूचित जनजाति वर्ग 8, सभी वर्गो के विशेष योग्यजन 8, सफाई कर्मचारी, स्वच्छकार वर्ग 9 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 14 व्यक्तियो को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न व्यवसाय, उद्योग, सेवा क्षेत्र आदि हेतु यथा किराना दुकान, सिलाई कार्य, भैस एवं गाय पालन, कपड़ा दुकान, ऑटोमोबाईल रिपेयरिग, डेयरी, ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा, ट्रैक्टर मय ट्रोली, सोलर लाईट आदि हेतु अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाईन ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो तथा परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम हो, जिले का मूल निवासी हो तथा आवेदक पर बैंक अथवा किसी भी वित्तीय संस्था का अवधिपार ऋण बकाया नहीं हो को 4 से 8 प्रतिषत वार्षिक ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ऋण की वसूली 20 त्रेमासिक किश्तों में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी वर्गा के इच्छुक व्यक्ति जनाधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र जिसमें टोकन नम्बर अंकित हो, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, 4 पेज वाला आय प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, बैंक पासबुक, अनुभव प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजो सहित अपने निकटतम ई-मित्र पर अन्तिम तिथि 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। आवेदक अपनी स्वयं की एसएसओ आईडी से भी अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *