मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने ग्राम पंचायत धनाना में आयोजित रात्रिचौपाल में जनसुनवाई की

ram

जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह निर्देशों की अनुपालना में गुरुवार को जिला परिषद जैसलमेर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने ग्राम पंचायत धनाना में आयोजित रात्रिचौपाल में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणजनों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामीणों की समस्याओं का विभागों से संपर्क कर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

तहसीलदार फतेहगढ़ शिव प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत लखा में गुरूवार को रात्रि चौपाल आयोजित हुई। इस दौरान तहसीलदार शर्मा ने समस्याओं को सुना और तहसील स्तरीय अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने करीब एक दर्जन समस्याओं के बारे में तहसीलदार को अवगत कराया। जिसमें से कुछ समस्या पर त्वरित कार्रवाई कर उसका निस्तारण किया। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग को प्रेषित कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल आमजन की समस्याओं के निराकरण करने का कार्यक्रम-तहसीलदार शर्मा ने कहा कि रात्रि चौपाल, आमजन की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में तहसीलदार के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहते हैं। रात्रि चौपाल में आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए, संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का विभागों से संपर्क कर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। रात्रि चौपाल में राजस्व संबंधी एक प्रकरणों का मौके पर ही निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान ग्राम पंचायत लखा में पानी, बिजली, रास्ते के प्रकरण, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीणों ने मांग पत्र दिए।

ग्रामीणों ने रखी समस्याएं

तहसीलदार शर्मा ने बताया कि लखा में स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्टॉंफ के बैठन की व्यवस्था करवाने,प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत करवाने, गांव में विद्युत की एल टी लाइन के लिए केबल उपलब्ध करवाने, गांव के खसरा नम्बर 348 में 5 बीघा भूमि कटान रास्ता हेतु भूमि का आवंटन करवाने के अलावा, गांव में नई पेयजल लाइन स्वीकृत करवाने, पशु चिकित्यालय को ’ए’ श्रेणी में क्रमोन्नत करवाने, नियमित चिकित्सक लगाने व नर्सिंग स्टॉफ के रिक्त पदों को भरवाने, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लखा में खसरा नम्बर 341/1070 में प्राथमिक विद्यालय की भूमि का पट्टा दिलवाने, लखा में चुन सिंह की ढ़ाणी के जीएलआर में पेयजल लाईन डालने, ग्राम पंचायत के हैण्ड पम्प को दुरस्त करवाने, विद्यालय में खेल मैदान के लिए जमीन आवंटन करवाने तथा जलदाय विभाग की विद्युत लाइन को अन्यत्र सिफ्ट करवाने आदि की मांग की गई।

अवैध काश्त की शिकायत

रात्रि चौपाल में गौचर व ओरण भूमि पर की जा रही अवैध काश्त का मामला ग्राम पंचायत लखा के ग्रामीणों द्वारा उठाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त भूमि पर ना केवल अवैध काश्त हो रही है वरन इस पर अवैध ट्यूब वैल बनाकर बिजली का कनेक्शन भी दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार शर्मा ने संबंधित गिरदावर व पटवारी को प्रकरण की जांच करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों का आश्वस्त किया कि शिकायत सही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेंगी।

दो अभियन्ताओं को कारण बताओं नोटिस

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा विद्युत समस्याओं के समाधान करवाने की मांग पर तहसीलदार शर्मा ने विभागीय अभियन्ताओं से वस्तु स्थिति स्पष्ट करने को कहा तो, मौके पर सहायक अभियन्ता और कनिष्ट अभियन्ता दोनों ही रात्रि चैपाल में नहीं पहुंचे। इसे शर्मा ने गंभीरता से लिया और कहा कि अधिकारी रात्रि चौपाल को हल्के में ना ले, यह कार्यक्रम ग्रामीणों को राहत दिलाने का है। इसलिये अधिकारी इसकी गंभीरता का समझे। उन्होंने मौके पर दो अभियन्ताओं को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में अपना पक्ष रखने को कहा है।

इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी हरि सिंह, सरपंच लखा, आई एल आर राजस्व हड़वंतदान रतनू, सहायक अभियन्ता जलदाय विभाग रेवन्त सिंह, पटवारी प्रमेश्वर सिंह, ए एन एम देवू चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *