जैसलमेर। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ’’मरु महोत्सव-2025’’ का आयोजन आगामी 10 से 12 फरवरी तक प्रस्तावित है। मरु महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। मरु महोत्सव के बेहतर ढंग से आयोजन कराने के लिए बैठक के दौरान पर्यटन व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारियों से सुझाव प्राप्त किए एवं सुझावों पर विस्तार से मंथन किया गया। इसके साथ ही जैसलमेर में ग्रीष्मकालीन पर्यटन को किस प्रकार से विकसित किया जा सकता है, उस पर भी विस्तार से चर्चा की गई एवं सुझाव भी प्राप्त किये गये।
जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि मरु महोत्सव जैसलमेर का बहुत बड़ा उत्सव है, इसलिए हम सबको मिल कर इस महोत्सव का बेहतर ढंग से आयोजन करना है, उसमें सभी की सहभागिता जरुरी है। उन्होंने कहा कि मरु महोत्सव में अधिक से अधिक देशी व विदेशी सेलानी आए उसे ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों का निर्धारण करना है। उन्होंने महोत्सव में राजस्थान की संस्कृति, जैसलमेर की लोकसंस्कृति के साथ ही यहां की पारम्परिक कलाओं को भी प्रेरित करना है।
जिला कलक्टर ने कार्यक्रम निर्धारण के संबंध में बात करते हुए कहा कि जिले के लोक कलाकारों को मंच प्रदान करना, जैसलमेर के पर्यटन स्थलों का प्रचार करना तथा पर्यटकों को एक बेहतरीन स्मृति देना मरू महोत्सव की प्राथमिकता है और सभी सम्बन्धित इसी दिशा में कार्य करें। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार पूनिया ने पूर्व में आयोजित मरू मेलों में हुए कार्यक्रमों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इस दौरान पर्यटन व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारियों ने अपनी ओर से मरु महोत्सव को लोक प्रचारित करने एवं बेहतरीन आयोजन कराने व ग्रीष्मकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में अपनी ओर से विस्तार से सारगर्भित सुझाव भी दिए।। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुनीता चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत, उपवन संरक्षक डीएनपी आशीष व्यास, के साथ ही बीएसएफ, एयरफोर्स के अधिकारी, विभागीय अधिकारी तथा पर्यटन व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।