-विद्यालयों में प्रार्थना सभा में दी जाएगी सतर्कता की जानकारी
ब्यावर। जिला कलेक्टर श्री कमल राम मीना के निर्देशानुसार मानसून के मौसम में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, ब्यावर द्वारा जिले के समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रार्थना सभा के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिदिन आवश्यक सावधानियों की जानकारी दें। निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों को समझाया जाए कि वे नदी, तालाब, नालों तथा अन्य जलभराव वाले स्थलों के आसपास न जाएं। साथ ही विद्यालय की छुट्टी के बाद सीधे अपने घर पहुंचने की आदत डालें। मानसून के दौरान मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए घर से स्कूल और स्कूल से घर लौटते समय पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है। प्रशासन की ओर से यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

ब्यावर : मानसून में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
ram