नाहरगढ़। नाहरगढ़ थाना परिसर में गुरुवार दोपहर को शाहबाद पुलिस उपअधीक्षक के नेतृत्व में सीएलजी और शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। आगामी दिनों में निकलने वाले ताज़िए को लेकर आयोजित बैठक में पुलिस उपअधीक्षक रिछपाल मीणा ने शांति और सौहार्द के साथ मुहर्रम निकालने की अपील की और पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। थानाधिकारी धर्मपाल यादव ने भी कस्बे में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए ताज़िए और अन्य त्यौहार मनाने की अपील करते हुए पुलिस द्वारा हर संभव सहयोग को लेकर अश्वास्त किया। वहीं पुलिस उपाधीक्षक रिछपाल मीणा में बारिश के समय में अतिरिक्त सावधानी बरतने , क्षतिग्रस्त पुलिया और पुलिया पर पानी होने की स्थिति में पार नहीं करने की अपील की। बैठक के दौरान नायब तहसीलदार गणेश खंगार, प्रशासक सोहनलाल सहरिया, ग्रामविकास अधिकारी जगदीश सहरिया,पटवारी अमित मेहता, जेवीवीएनएल से रामस्वरूप मीणा, जिला परिषद सदस्य मन्नालाल मीणा,सगीर खान ,नितेश शर्मा, शाकिर शेख,नरेंद्र गोठवाल, मलखान मीणा, जितेंद्र नागर, सत्यनारायण नागर ,विशाल मंगल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

नाहरगढ़ : पुलिस उपअधीक्षक ने ली सीएलजी और शांति समिति की बैठक
ram