फलौदी : तपागच्छ जैन संघ के आराधना भवन में हुआ चातुर्मास प्रवचन का शुभारंभ

ram

फलौदी। समाज फलोदी के श्री तपागच्छ जैन संघ के आराधना भवन में जैन सन्त परम पूज्य मुनि श्री ध्यान रत्न विजय जी महाराज साहब का चातुर्मास प्रवेश हुआ। चातुर्मास प्रवेश की भव्य शोभा यात्रा हायर सेकेंडरी स्कूल के आगे से निकलते हुए शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए आराधना भवन पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं, पुरूषों व बच्चों की उपस्थिति रही। इस दौरान जैन मण्डलों व नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी गई। परम पूज्य मुनि श्री ध्यान रत्न विजय जी महाराज साहब ने अपने प्रवचन में कहा कि इस वर्षावास चातुर्मास के दौरान सभी को चातुर्मास में धर्म आराधना, जीव दया व धर्म का ज्ञान अर्जित करने के लिए जुड़ना हैं। इसके बाद साध्वी श्री अभ्यूदया श्रीजी व साध्वी श्री स्वर्णोदया श्रीजी मरासा ने अपने प्रवचन में कहा कि हमें इस चातुर्मास में जिनवाणी श्रवण व धर्म आराधना करके अपने कर्मों की निर्जरा करनी है। प्रवचन स्थल पर जैन समाज के अध्यक्ष घीसूलाल गुलेच्छा,सुभाषचन्द कानूगा, रतनचंद वैद, मिलाप चंद लूंकड़, मांगीलाल चोरड़िया,महीपाल कोठारी, लालचन्द कोचर,अशोक कोचर,चंदूलाल वैद, मदनचन्द कोचर, मूलचन्द बोथरा, प्रकाशचन्द निमाणी, महेशचन्द कोठारी, बसन्त कानूगा, देवेन्द्र गोलेच्छा, बन्नाशा गुलेच्छा, रविन्द्र बच्छावत,रमेश कोचर, अशोक सराफ, जिनेश लूंकड़ ,मुकेश कोठारी, अंकित गुलेच्छा सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक, माताओं और बहनों की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *