जोधपुर। पूर्व राजमाता कृष्णा कुमारी के पुण्य तिथि पर आज निः शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर बसानी क्षेत्र में मीरा मोहल्ला स्थित हीरा ठेकेदार के भवन में आयोजित कर करीब एक सौ दस लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया खांसी जुकाम बुखार पेट दर्द कमर दर्द चर्म रोग घुटनों में दर्द पाव में सूजन और मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज़ को डॉ धीरेन्द्र नारद के परामर्श से उपचार और दवाईयां उपलब्ध करवाई गई साथ ही साथी चिकित्सकों डॉ भडाला और डॉ किरण शारदा ने महिला रोगियों को जांच कर दवाईयां प्रदान की संस्था सचिव कला गुर्जर ने बताया की यह चिकित्सा शिविर एच एच महाराजा गजसिंह मेडिकल विंग, युवराज शिवराज सिंह न्यूरो रिहेब सेंटर और मदर वर्ल्ड फ़ाउण्डेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। पूर्व राजमाता कृष्णा कुमारी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर जरुरतमंद बच्चों को पोशाकें भेंट की गई ।

जोधपुर : श्रद्धेय पूर्व राजमाता की पुण्यतिथि पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
ram