सीकर,। सामाजिक सेवा संस्था युवा बंजारा सेना की ओर से सीकर जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा का साफा ओढ़ाकर और माला पहनकर स्वागत किया गया। युवा बंजारा सेना के सीकर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारा ने बताया कि वर्तमान समय में कई जगह बंजारा समाज में शिक्षा की प्रति जागरूकता आई उसी का नतीजा है कि सीकर जिला परिवहन अधिकारी के बतौर ताराचंद जी बंजारा इस मुकाम पर पहुंचे हैं। हमारे समाज से उबरी हुई इस प्रतिभा का हम सम्मान करने उनके निवास स्थान पर पहुंचे । जहां ताराचंद को युवा बंजारा सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा मुलाकात कर स्वागत किया गया । इस दौरान बंजारा सेना से ईश्वर बंजारा, पप्पू बंजारा, देवा बंजारा, मांगीलाल बंजारा, कॉंग्रेस बंजारा, प्रकाश बंजारा, मुकेश, विष्णु बंजारा, राजू बंजारा, शम्भू बंजारा आदि उपस्थित रहे।
जिला परिवहन अधिकारी का बंजारा समाज ने किया स्वागत समारोह
ram