आरबीआई के रेपो रेट में हुए बदलाव के बाद पीएनबी ने दी राहत, ऋण पर घटाई ब्याज दर

ram

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती कर दी है। इसके बाद सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने भी इस फैसले को अनुरुप काम किया है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए बड़ी घोषणा कर दी है। पंजाब नेशनल बैंक ने लोन पर ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती करने का ऐलान किया है। पंजाब नेशनल बैंक के इस फैसले के बाद ग्राहकों की ईएमआई पहले से भी सस्ती हो जाएगी। पीएनबी ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट कर बताया है कि ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ने अब ईएमआई को सस्ता कर दिया है। बैंक के मुताबिक नौ जून 2025 से रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.50 फीसदी की कटौती होगी। अगर पहले ये दर छह फीसदी थी को अब ये घटकर 5.50 फीसदी होगी। आरबीआई में मौद्रिक नीति की बैठक होने के बाद ही रेपो रेट में कटौती की थी। आरबीआई के फैसले के कुछ घंटों के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपनी ब्याज दर को घटाने का फैसला किया है। लोन पर नई दर नौ जून से लागू होगी। पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि सोमवार नौ जून से होम होन पर सालाना ब्याज दर 7.45 फीसदी और कार लोन पर सालाना ब्याज दर 7.80 फीसदी हो जाएगी। इस फैसले के बाद वर्तमान ग्राहकों को ईएमआई में राहत मिलेगी। नए लोन लेने वाले लोगों के लिए ये अच्छा मौका होगा। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को होम लोन और कार लोन पर ब्यादज दर कम कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही देश में अन्य बैंक में भी ब्याज दर कम होगी। आम लोगों की जेब पर अब असर कम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *