धौलपुर। जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के शीसेन का पुरा गांव में दहेज की खातिर एक गर्भवती महिला की हत्या करने का आरोप पीहर पक्ष ने लगाया है। पीहर पक्ष का आरोप है कि ससुराली जनों के द्वारा दहेज की मांग करते हुए महिला को आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। आखिरकार दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट करते हुए उसको मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की सूचना पाकर कौलारी थाना प्रभारी मानसिंह और बसई नवाब पुलिस चौकी प्रभारी गजन सिंह ने मौके पर पहुंचकर झोपड़ीनुमा घर से जमीन में पड़े मिले शव को कब्जे में लिया और बसई नवाब हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। जैसे ही पीहर पक्ष के लोगों को बेटी की मौत की खबर मिली तो हड़कंप मच गया। मां-बाप भाई सहित अन्य पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। जहां बेटी का शव पड़ा देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना को लेकर पीहर पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।