खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

ram

 

धौलपुर। 17 से 19 आयु वर्ग के छात्रों की 67वीं जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का समापन समारोह
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनियां में सम्पन्न हुआ।जिला खेल प्रभारी विजय शर्मा, मुख्य निर्णायक परमजीत सिंह बैंस और प्रतियोगिता के संयोजक व प्रधानाचार्य ब्रजेश उपाध्याय के साथ स्थानीय भामाशाहों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मैडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य निर्णायक परमजीत सिंह बैंस ने बताया कि खिलाड़ियों ने 4 दिन चली प्रतियोगिता में क्रिकेट, कबड्डी, सेपक टकरा, वुशु, साइकिलिंग, राइफल शूटिंग, ताइक्वांडो, जूडो, कराटे आदि खेल गतिविधियों में भाग लिया। इस दौरान खिलाड़ियों का चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए रवाना किया। प्रतियोगिता में पधारे अतिथियों, खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षक और दर्शकों का आभार व्याख्याता शारीरिक शिक्षा विनोद त्यागी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विनोद त्यागी, मनोज शर्मा, राकेश परमार, रविशंकर शर्मा, रामप्रकाश गुर्जर, राकेश, अमीरी सिंह, जगदीप, महेंद्र सिंह, हरिमोहन शर्मा, अनिल मिश्रा, उमादत शर्मा, अशोक मीणा, रामेश्वर शर्मा, संतोष राजपूत, संजीव श्रीवास्तव, राजेश कौशिक, श्रीराम कुशवाह, रामवीर सिंह, एमपी सिंह, अतेंद्र वशिष्ठ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *